इंदौरमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

उज्जैन में खुले बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची, गांववालों ने आधे घंटे में निकाला; नहीं बच सकी जान

बच्ची बोर के पास खेल रही थी, तभी पैर फिसलने से गिर गई

उज्जैन। जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां पांच साल की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई। परिवारवालों और ग्रामीणों ने मिलकर उसे आधे घंटे में बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

घटना उज्जैन से करीब 8 किलोमीटर दूर जोगीखेड़ी गांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि पदम सिंह पटेल की बेटी राधिका उर्फ वेदिका (5 साल) अपनी बड़ी बहन माया और गांव के दूसरे बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे पास ही स्थित खुले बोरवेल में जा गिरी। परिवारवालों ने देखा तो तुरंत बचाव कार्य में लग गए। ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद रस्सी की मदद से बच्ची को बाहर निकाल लिया गया। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेजा गया। बाद में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

250 फीट का बोरवेल, 30 फीट पर फंसी थी बच्ची
ग्रामीणों की मानें तो बोरवेल 250 फीट का है। बच्ची 30 फीट पर जाकर फंस गई थी। लोहे के सरिए को टेढ़ा कर ट्यूबवेल के अंदर डाला। यह सरिया बच्ची के कपड़ों में फंसाया और बच्ची को ऊपर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस थाने और कंट्रोल रूम में सूचना दी। आधे घंटे तक कोई नहीं पहुंचा। इस बीच ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए और बच्ची को निकाल लिया। बारिश के कारण बोरवेल में पानी भरा था। बाद में भैरवगढ़ पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

संबंधित खबरें...

Back to top button