
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को 4 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। इस लिस्ट में थांगा से बिरला हाओबिजम, तेंग्नौपल से वैरोक मोरुंग, वांगखेई से राजकुमार सिंह और कीशमथोंग से अरिबम प्रमोदिनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: मणिपुर में विरोध प्रदर्शन; उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद सड़क पर उतरे समर्थक, फूंका पुतला

पहली और दूसरी सूची में इनके नाम
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने सगोलाबंद विधानसभा क्षेत्र से एम मोमो सिंह, यास्कूल से एन हेलेन्द्रो सिंह और जिरिराम से बदरुर रहमान को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने 22 जनवरी को 40 उम्मीदवार घोषित किए थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल थे।
मणिपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में दो चरणों में चुनाव होना निर्धारित हुआ है। जिसमें 27 फरवरी को पहले और 3 मार्च को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को मणिपुर चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।