भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल: दो घंटे फुल रहती है प्लेटफॉर्म-1 की कार पार्किंग, जगह नहीं मिलने से लोग सड़क पर पार्क कर रहे अपने वाहन

साकिब खान, भोपाल। कोरोना काल में फर्श निर्माण के दौरान रेलवे ने कार पार्किंग में स्पेस कम कर दिया। नतीजा यहां प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर कार पार्किंग के लिए जगह कम पड़ने लगी है। अब हालत यह है कि शाम को 3 से 5 बजे के बीच पार्किंग फुल रहती है और लोग अपने वाहन सड़क पर पार्क करते हैं।

बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर चौबीस घंटे में अपडाउन की करीब 140 ट्रेनें गुजरती हैं। शाम को 3 से 5 बजे के बीच यहां सबसे ज्यादा 11 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं, इसलिए भी यहां अधिक भीड़ होने से पार्किंग फुल हो जाती है। हालांकि स्टेशन के प्लेटफॉर्म-6 पर ऐसी स्थिति नहीं है।

3-5 बजे के बीच भोपाल स्टेशन पर रुकती हैं यह ट्रेनें

  • मंगला एक्सप्रेस : 3.30 बजे
  • दक्षिण एक्सप्रेस : 4.45 बजे
  • पाताल कोट एक्सप्रेस : 4.55 बजे
  • मालवा एक्सप्रेस : 5-30 बजे
  • जयपुर -भोपाल एक्सप्रेस : 4.35 बजे
  • पंजाब मेल : 4.50 बजे
  • संपर्क क्रांति : 4.20 बजे
  • विंध्याचल एक्सप्रेस : 6.00 बजे
  • अमरकंटक एक्सप्रेस : 4.00 बजे
  • राज्यरानी एक्सप्रेस : 5.55 बजे
  • शताब्दी एक्सप्रेस : 3.27 बजे

फोर व्हीलर पार्किंग की दरें

टाइम पैसे
0-4 घंटे तक 20 रुपए
4-12 घंटे 60 रुपए
12-24 घंटे 120 रुपए

पहले 140 कारें होती थीं पार्क, अब 115 की जगह

भोपाल स्टेशन पर पार्किंग ओनर शादाब खान ने बताया कि इन दिनों फोर व्हीलर पार्किंग में करीब 115 वाहन खड़े हो पाते हैं। क्योंकि कोरोना के समय में यहां रेलवे द्वारा फर्श का निर्माण किया गया था जिसके बाद से इसकी जाली को थोड़ा पीछे कर दिया इस कारण पार्किंग का स्पेस कम हो गया। इससे पहले पार्किंग में 140 गाड़ियां खड़ी हो जाती थीं। हमने रेलवे को इसको नापने के लिए एक आवेदन भी दिया था।

पार्किंग में नहीं मिली जगह

मैं शताब्दी एक्सप्रेस से अपनी मां को छोड़ने आया था। कार खड़ी करने की जगह नहीं मिलने के कारण मैंने बाहर कार खड़ी कर दी। -आसिफ जमाल, यात्री के परिजन

नो पार्किंग में खड़ी है कार

मेरे दोस्त पंजाब मेल से भोपाल आ रहे हैं, क्योंकि पार्किंग के लिए जगह नहीं है तो इसलिए नो पार्किंग में खड़ा हूं। -विजय तिवारी, यात्री के परिजन

रेलवे प्रशासन इस पर करेगा विचार

स्टेशन पर 35 हजार से अधिक फुटफॉल हैं। यात्रियों को छोड़ने और लेने आने वाले परिजन की भीड़ की वजह से यह स्थिति बनी है। अगर लगातार ऐसी स्थिति बनती हैं तो रेलवे प्रशासन इस पर विचार करेगा। -सूबेदार सिंह, प्रवक्ता, भोपाल मंडल

ये भी पढ़ें- 22 अप्रैल को भोपाल आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, SPG ने संभाली सुरक्षा कमान

संबंधित खबरें...

Back to top button