राष्ट्रीय

Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट में भी पास, सदन में बोले देवेंद्र फडणवीस- ‘ED’ की वजह से बनी सरकार

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को पास कर लिया है। शिंदे सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिला, विपक्ष में 99 वोट पड़े। वहीं विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि विधानसभा में वोटिंग के दौरान ED-ED (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाये जा रहे थे।

फडणवीस: महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में वोटिंग के दौरान ED-ED (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाये जाने पर नाराजगी जताते गुए कहा कि, ‘हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है। इसमें E मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है।’

कांग्रेस के पांच विधायक नहीं कर पाए वोट

बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस के पांच विधायक वोट नहीं कर पाए। पूर्व सीएम अशोक चाव्हाण समेत ये पांच विधायक 11 बजे के बाद विधानसभा पहुंचे। तब तक सदन के दरवाजे बंद हो चुके थे, जिसके चलते ये विधायक वोटिंग से चूक गए।

288 में से कुल 263 वोट ही पड़े

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इसमें से कुल 263 वोट पड़े, यानी 25 वोट नहीं डाले गये। इसमें से 3 ने जानबूझकर वोटिंग से परहेज किया। वहीं दो (नवाब मलिक, अनिल देशमुख) जेल में हैं। इसके अलावा AIMIM विधायक शाह तारिख अनवर ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। जिन तीन विधायकों ने जान बूझकर वोट नहीं डाला उसमें समाजवादी पार्टी के सांसद अबु आजमी, रईस शेख शामिल हैं। वहीं शिवसेना के एक विधायक का पहले ही निधन हो गया था, तो उनका वोट भी खाली गया।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे गुट की एक और बड़ी जीत, विधानसभा स्पीकर बने BJP के राहुल नार्वेकर

6 महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार: पवार

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच NCP चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई में NCP विधायकों की मीटिंग में पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार 6 महीने में ही गिर जाएगी। मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी सभी लोग कर लें।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button