राष्ट्रीय

Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे गुट की एक और बड़ी जीत, विधानसभा स्पीकर बने BJP के राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे गुट की एक और बड़ी जीत हासिल हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को स्पीकर का चुनाव कर लिया गया है। बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं। बता दें कि नार्वेकर को 164 से वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले।

देश के सबसे कम उम्र के स्पीकर बने नार्वेकर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि राहुल नार्वेकर ना केवल राज्य में, बल्कि वे पूरे देश में सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि राहुल नार्वेकर का विधानसभा अध्यक्ष बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाना ही स्पीकर का कर्तव्य है। फडणवीस ने कहा कि हर किसी का अपना पक्ष होता है, जिसे सुना जाना चाहिए और एक मौका दिया जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि राहुल नार्वेकर ऐसा ही करेंगे।

कौन हैं राहुल नार्वेकर ?

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष 45 साल के राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं। उनके पिता सुरेश नार्वेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में पार्षद थे। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार विधायक बने हैं। राहुल मुंबई के कोलाबा से विधायक हैं। बता दें कि बीजेपी से पहले राहुल नार्वेकर शिवसेना और एनसीपी में भी रहे। राहुल नार्वेकर 15 साल तक शिवसेना में रह चुके हैं।

2014 में नार्वेकर राज्य विधान परिषद का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन, शिवसेना ने इनकार कर दिया। इसके बाद वे शिवसेना से इस्तीफा देकर शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में शामिल हो गए। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे NCP के टिकट पर मावल सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत नहीं पाए। उसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। जिसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ा और मुंबई के कोलाबा से जीत दर्ज कर ली।

शिवसेना का दफ्तर सील

शिवसेना में मचे सियासी घमासान को देखते हुए विधानसभा के अंदर उसका दफ्तर सील कर दिया गया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था। उद्धव ठाकरे के समर्थन में 17 शिवसेना के विधायकों ने वोट किया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को बंदी बनाया, DGP और उपराज्यपाल ने की इनाम की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button