अंतर्राष्ट्रीय

चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत; 3 घायल

चीन के पूर्वोत्तर इलाके में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को पूर्वोत्तर चीन के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चांगचुन न्यू एरिया औद्योगिक क्षेत्र की प्रबंधन समिति ने यह जानकारी दी।

कब हुआ हादसा ?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांगचुन शहर के एक रेस्टोरेंट में दोपहर करीब 12:40 बजे आग लग गई। बयान में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दोपहर 3 बजे तक राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया। बता दें कि चांगचुन एक ऑटो निर्माण केंद्र और जिलिन प्रांत की राजधानी है।

ये भी पढ़ें- रूस के स्कूल में गोलीबारी: 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली

घटना को लेकर जांच में जुटे अधिकारी

घटना में मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

16 सितंबर को भी लगी थी आग

इससे पहले 16 सितंबर को चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई थी। आग लगने से बिल्डिंग पूरी तरह जल गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी के अनुसार इस इमारत में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था।

42 मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। इसके साथ 17 फायर स्टेशनों से 280 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया था।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button