
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उमा भारती ने सीएम शिवराज को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सबसे पहली ‘लाड़ली बहना’ मैं हूं।
सीएम ने लाड़ली बहनों के साथ किया पौधरोपण
उमा भारती ने सीएम शिवराज का तिलक किया और फूल बरसाए। सीएम शिवराज ने उमा भारती के पैर छुए, तभी बड़ी बहन की तरह पूर्व सीएम ने उन्हें दुलारा, वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में लाड़ली बहनों के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया है।
#भोपाल : पूर्व सीएम #उमा_भारती ने मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान को आशीर्वाद देते हुए कहा- सबसे पहली लाड़ली बहना में…, देखें #Video@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @BJP4MP #LadliBehnaYojanaMP @umasribharti #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yUZIbc3mYD
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023
प्रदेश में आज से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह पहुंचने शुरू हो रहे हैं। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंगल क्लिक के माध्यम से शाम को इस योजना की शुरुआत करने वाले हैं।
मप्र की बहनों की ओर से आशीर्वाद दिया : उमा
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा- मेरे घर के सामने प्रतिदिन पेड़ लगाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आते हैं, लेकिन आज लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने से पहले मेरे निवास पर उनका आगमन हुआ। मैंने उनका अभिनंदन करके उनको इस योजना के लिए मध्यप्रदेश की बहनों की ओर से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। इस प्रकार से मैं मध्य प्रदेश की पहली लाड़ली बहना बन गई, सभी बहनें आज शिवराज जी पर आशीष की बरसात करें।
1. मेरे घर के सामने प्रतिदिन पेड़ लगाने के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आते हैं लेकिन आज लाडली बहना योजना प्रारंभ करने से पहले मेरे निवास पर उनका आगमन हुआ, @BJP4India @BJP4MP @OfficeofSSC
— Uma Bharti (@umasribharti) June 10, 2023
आज मप्र में दीपावली जैसा वातावरण : वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आज दीपावली जैसा वातावरण है। वीडी शर्मा ने अपने बयान में कहा कि आज एक करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में 1 हज़ार रुपए डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश में आज दीवाली जैसा उत्सव है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर जो काम हुए हैं। उन्हें लेकर पूरे देश-प्रदेश में भाजपा घर-घर जाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण में प्रभावी कदम उठाया है। सवा करोड़ महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए जाएगा। इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज का आभार प्रकट किया।
एक करोड़ 25 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित
सीएम शिवराज ने बीते दिन मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीसी द्वारा जबलपुर में हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट में कहा कि बहनों का बेहतर कल, शिवराज सरकार का संकल्प है। 10 जून से लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे एक करोड़ 25 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
‘लाड़ली बहना सेना’ करेगी मॉनिटरिंग
10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। बहनें अगले दिन यानी कि 11 जून को इस राशि को बैंक से निकालकर खर्च कर सकेंगी। सीएम शिवराज ने कहा, ‘महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिए हर गांव में ‘लाड़ली बहना सेना’ भी बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें। मैं गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।