
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया। इसी के चलते फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज रोक दी गई थी। अब यह फिल्म पर पाकिस्तान में भी रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के वरिष्ठ डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने इस पर मुहर लगाई है और कहा कि इस फैसले से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उनका मानना है कि फिल्म की रिलीज के लिए यह समय पहले से ही अनुकूल नहीं था।
भारत में पहले से चल रहा था विरोध, MNS ने दी थी धमकी
फिल्म का ट्रेलर 1 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसके तुरंत बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। प्रवक्ता अमेय खोपकर ने साफ कहा था कि महाराष्ट्र में यह फिल्म किसी भी कीमत पर रिलीज नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी तीखे शब्दों में फिल्म के खिलाफ बयान दिया था। साथ ही लिखा था कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए।
शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने भी कहा था कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की कोई लोकप्रियता नहीं है और भारतीय दर्शक ऐसी फिल्मों में रुचि नहीं लेते। उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी थी कि उन्हें अपने देश के मार्केट पर ही ध्यान देना चाहिए।
9 मई को होनी थी रिलीज, दमदार स्टार कास्ट शामिल
‘अबीर गुलाल’ की रिलीज 9 मई को तय थी। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही लीजा हेडन, सोनी राजदान, रिद्धी डोगरा, फरीदा जलाल और परमीत सेठी जैसे कई कलाकार भी फिल्म में नजर आने वाले थे।
फिल्म का डायरेक्शन आरती एस. बागरी ने किया है, जबकि इसके निर्माता विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी हैं। शूटिंग लंदन में 29 सितंबर से शुरू हुई थी और फिल्म में भारत और यूके के कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में भी नजर आते।
डबल बैन से मेकर्स को बड़ा नुकसान
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में बैन लगने के कारण ‘अबीर गुलाल’ की कमाई और दर्शक वर्ग पर सीधा असर पड़ा है। पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटरों का कहना है कि अब इसे किसी भी बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज करना मुश्किल होगा।