
इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर चुनाव में खड़े हुए कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने पार्टी से निकालना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इंदौर में ऐसे 22 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सीहोर में भीषण हादसा : हाईवे पर खड़े ट्रॉले में घुसी कार, 3 महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल; CM ने शोक व्यक्त किया