ताजा खबरमनोरंजन

एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बवाल, बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में जाने से किया इनकार, बोले – आप सनातन की बात करते हैं, लेकिन सोच घटिया है

इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे और असहज कमेंट करने के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया काफी विवादों में आ गए हैं। अब इसके बारे में बात करते हुए सिंगर बी प्राक ने उनके शो पर जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है। उनकी गिरी हुई मानसिकता है।’ साथ ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह के शब्दों का उपयोग उन्होंने किया, वो हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। 

आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हैं आप आपकी सोच बिल्कुल घटिया है- बी प्राक

रणवीर अल्लाहबादिया संबोधित करते हुए सिंगर ने कहा, ‘रणवीर, आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानी सुना रहे हो? तुम उनकी किस तरह की बातें कर रहे हो और किस अंदाज में कह रहे हो? क्या इसे कॉमेडी कहना सही है? बिल्कुल नहीं! लोगों को गालियां देना या गालियां सिखाना स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये कैसी जनरेशन है!’

आगे उन्होंने कहा कि ‘रणवीर अल्लाहबादिया, आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हैं। आपके पॉडकास्ट में बड़े-बड़े लोग और संत आते हैं, लेकिन आपकी सोच इतनी घटिया कैसे हो सकती है? आप इतने फेमस हो चुके हैं, आपको तो यह देखना चाहिए कि अपने कल्चर को कैसे बढ़ावा दिया जाए।’

शो के पैनल को किया टारगेट 

आगे शो के पैनल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘शो में एक सरदार (बलराज घई) आते हैं। सरदार जी, आप एक सिख हैं, क्या यह बातें आपको शोभा देती हैं? आप इंस्टाग्राम वीडियो में कहते हैं कि मैं गालियां देता हूं, इसमें क्या प्रॉब्लम है। लेकिन हमें इससे दिक्कत है और हमेशा रहेगी।’  

यह चीजें नहीं रोकी गईं, तो आने वाली जनरेशन का भविष्य खराब होगा

सिंगर ने कहा ‘मैं आपसे सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं- अगर हमने ये सब नहीं रोका, तो हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।’ उन्होंने समय रैना समेत सभी कॉमेडियन से हाथ जोड़कर विनती की, ‘कृपया ऐसा कंटेंट न बनाएं। हमारे इंडियन कल्चर को बचाए रखें और लोगों को प्रेरित करें। ऐसा काम करें जिससे आने वाली जनरेशन कुछ सीख सके और आगे बढ़ सके। थैंक्यू, राधे-राधे!’

विवाद बढ़ने पर यूट्यूब से हटाया गया एपिसोड

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ बोल्ड और डार्क कॉमेडी के लिए जाना जाता है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, लेकिन बढ़ते विरोध के कारण इसे हटा दिया गया है। इस एपिसोड में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिनका उल्लेख नहीं किया जा सकता।

संबंधित खबरें...

Back to top button