
भोपाल। नर्सिंग घोटाले में 10 लाख रुपए की रिश्वत लेकर सुर्खियों में आए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 6 महीने पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री का एक्सीलेंस अवार्ड मिला था। दिल्ली सीबीआई ने सोमवार को सीबीआई के एक अन्य इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके यहां से रिश्वत के 2 लाख रुपए बरामद हुए हैं। दोनों रिश्वतखोर इंस्पेक्टर एंटी करप्शन विंग भोपाल में अटैच थे।
दिल्ली सीबीआई की यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि भोपाल सीबीआई की यूनिट को भनक तक नहीं लगी। मामले में आज रतलाम नर्सिंग काॅलेज के वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा काॅलेज के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी सीबीआई ने गिरफ्तापर किया है। रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने दलाल सचिन जैन से मिली जानकारियों के बाद अन्य काॅलेज संचालकों से भी पूछताछ की है। बताया जाता है कि राहुल राज ने अपनी जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत वसूल की थी उसी दौरान उसे सीबीआई की दिल्ली टीम ने दबोच लिया। राहुल राज के घर से तलाशी के दौरान 7 लाख 88 हजार रुपए नकदी और सोने के बिस्किट भी बरामद हुए हैं।
इंटरनल विजिलेंस से मिला इनपुट
गिरफ्तावर इंस्पेक्टर्स सहित अन्य सभी आरोपियों को कोर्ट ने 29 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि एनएसयूआई ने दावा किया है कि उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली सीबीआई ने यह धमाकेधार कार्रवाई की है। लेकिन सीबीआई के अधिकृत सूत्रों ने इस बात से इंकार किया। सीबीआई का कहना है कि सीबीआई अफसरों सहित अन्य सभी लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई इंटरनल विजिलेंस से मिले इनपुट के आधार पर हुई है।
CBI ने शनिवार-रविवार को की 13 गिरफ्तारियां
नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही दिल्ली सीबीआई ने शनिवार और रविवार को भोपाल, इंदौर, रतलाम आदि स्थानों पर छापे मारे थे। सीबीआई को ये शिकायत मिली थी कि, इस केस की जांच कर रहे कुछ अधिकारी और नर्सिंग कॉलेज संचालक, दलालों के जरिए सांठ-गांठ कर चुनिंदा कॉलेजों को केस में क्लीन चिट देने में जुटे हैं। दरअसल, ग्वालियर हाईकोर्ट ने 364 नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इनमें से 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच रिपोर्ट में 169 नर्सिंग कॉलेजों को सूटेबल, 73 नर्सिंग कॉलेजों को डिफिसेंट और 66 नर्सिंग कॉलेज को अनसूटेबल बताया गया था।
सीबीआई ने जांच में कई ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को भी क्लीन चिट दे दी जो मान्यताओं पर खरे ही नहीं उतरे थे। दिल्ली CBI ने इस दौरान CBI के इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में एक कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने की एवज में ये रकम ली थी। राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश और सोने के 2 बिस्किट भी बरामद किए गए। राहुल राज को रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार और रविवार को कार्रवाई के बाद गिरफ्तार 13 आरोपियों को कोर्ट ने 29 मई तक सीबीआई को रिमांड पर सौंपा था।
One Comment