ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा में नारे लिखी टी-शर्ट को लेकर हंगामा, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को शुरू होते ही हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सदस्य परिसीमन के विरोध में नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन पहुंचे, जिस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने संसदीय गरिमा का हवाला देते हुए विरोध जताया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

परिसीमन के विरोध में DMK का प्रदर्शन

दरअसल, संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले डीएमके सांसद टी शिवा टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे, जिस लिखा था, “निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा। DMK के सदस्यों की मांग थी कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे उन राज्यों को लोकसभा सीटों के संदर्भ में नुकसान होगा, जिन्होंने प्रभावी ढंग से जनसंख्या नियंत्रण किया है। सुबह 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को लोकसभा की मर्यादा की याद दिलाई और सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने भी इसका विरोध किया। इसके साथ ही हंगामे होने के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष की चेतावनी

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने DMK सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा, “सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्य सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और संसदीय नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने नियम संख्या 349 का हवाला देते हुए कहा कि सदन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए सदस्यों को निर्धारित आचरण का पालन करना चाहिए।

टी-शर्ट हटाने पर ही चलेगी कार्यवाही

लोकसभा अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा, “अगर आप टी-शर्ट पहनकर नारे लगाते हुए आएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। यदि आप बिना नारे लिखी टी-शर्ट के आएंगे, तभी कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।” उन्होंने आगे जोड़ा, “कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है।”

लगातार विरोध के कारण कार्यवाही स्थगित

दोपहर 12 बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो DMK के सदस्य फिर से नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, साथ ही उन्होंने पटका भी डाल रखा था। इस पर बीजेपी के सदस्यों ने फिर से आपत्ति जताई। पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा, “माननीय सदस्य, आप इस तरह से सदन में नहीं आ सकते। आप कृपया नियम को पढ़िए।” इसके बाद, कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

संबंधित खबरें...

Back to top button