
हेमंत नागले, इंदौर। लगातार मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान अधिक होने के बाद शुक्रवार शाम अचानक से प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मौसम ने करवट ली। बादल कुछ इस तरह मेहरबान हुए कि कुछ देर की बारिश से जहां तेज तपिश और उमस से आम लोग परेशान हो रहे थे अब उन्होंने राहत की सांस ली है।
आज राहत, कल आफत!
वहीं, इस मौसम की करवट से फिर से तापमान में वृद्धि हो सकती है। जहां एक ओर मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। वहीं दो दिन से लगातार तेज धूप के बाद इंदौर शहर में शाम को बादल मेहरबान हुए और कुछ देर बरसे। लेकिन, कुछ देर की बारिश के बाद मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को फिर से शहर के जिन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई है, वहां तेज धूप का लोगों को सामना करना पड़ सकता है।
तीखी तपन के दौर में इंदौरवासियों को मिली राहत! मौसम हुआ मेहरबान, छाए बादल; हुई बारिश#MPWeatherUpdate #Rain #MPWeather #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PVhqhPE0aF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 19, 2023