इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : गुमशुदगी के बाद रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने इंदौर-देवास हाईवे पर किया हंगामा, लगाया हत्या का आरोप, देखें VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में शनिवार देर गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद युवक-युवतियों को पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया था। जहां युवक-युवतियों को थाने लाया गया। वहीं युवती द्वारा युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप के साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। लेकिन, कुछ देर बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जहां पुलिस द्वारा शव को बरामद किया है।

परिवार का आरोप है कि जिस समय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था, उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और गर्दन कटी हुई थी और उस पर चोट के निशान थे। मृतक युवक के परिवार वालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि जब गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद युवक थाने में था तो वह रेलवे ट्रैक पर कैसे चले गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना की जांच की बात कही जा रही है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि 27 तारीख को युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद शनिवार देर शाम युवती की बरामदगी के बाद युवती ने पुलिस को बयान दिया कि युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है और उसके साथ उसने दुष्कर्म भी किया है। सूचना देने के बाद जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो उन्हें मालूम पड़ा कि युवक ने रेलवे ट्रैक पर जाकर उसने खुदकुशी कर ली है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिवार का कहना था कि युवक के हाथ पैर बंधे हुए थे और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। यदि युवक को थाने में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था तो वह रेलवे ट्रैक पर कैसे चले गया। परिवार द्वारा पुलिस पर लापरवाही का आरोप है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से युवती के परिवार वालों ने युवक की हत्या कर दी। वहीं पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच की बात की जा रही है।

देर रात तक चलता रहा हंगामा

पुलिस द्वारा हंगामे की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स थाने पर बुलाया गया था। वहीं इंदौर देवास हाईवे रोड पर परिवार वालों ने कई घंटों तक हंगामा गया और कई बसों के सामने बैठकर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिवार वालों ने अपना चक्काजाम खुला, लेकिन परिवार का कहना था कि यह पूरी घटना आत्महत्या नहीं हत्या ही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button