ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पन्ना : भतीजे ने की अंधाधुंध फायरिंग, अपने दो चाचाओं को उतारा मौत के घाट

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अंधाधुंध फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्ही मुड़यिा में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

भतीजे ने फायरिंग कर चाचाओं को उतारा मौत के घाट

पुलिस के अनुसार, देवेंद्रनगर में रहने वाले नरेंद्र सिंह (37) अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने कल रात्रि गांव आए हुए थे। जन्मदिन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। नरेंद्र सिंह अपने भाई देवेंद्र सिंह (40) के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी भतीजा मौके पर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। इस फायरिंग में नरेंद्र सिंह, बबलू सिंह और एक वृद्धा को गोली लगी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दूसरे व्यक्ति को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही घायल को पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फायरिंग क्यों की गई, इसके पीछे का कारण क्या है। इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मंदसौर-भावगढ़ रोड पर हादसा : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 यात्रियों की मौत; देखें Video

ये भी पढ़ें- तेज हवाओं से महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बचे श्रद्धालु; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button