भोपालमध्य प्रदेश

MP के मदरसों में अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत, कांग्रेस के चिंतन शिविर पर कही ये बात

भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के मदरसों में भी राष्ट्रगान अनिवार्य किया जा सकता है। इसके संकेत शुक्रवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते कहा- ये विचारणीय बिंदु है। इस मुद्दे पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रगान है, राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। हम भी चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; DPS समेत कई स्कूलों को मिले ई-मेल, पुलिस जांच में जुटी

जन-गण-मन सभी जगह होना चाहिए : गृह मंत्री

बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जन गण मन होना चाहिए। सभी जगह होना चाहिए। ये देश का राष्ट्रगान है। उत्तर प्रदेश में मदरसों में अनिवार्य करने के फैसले के समान मप्र में भी निर्णय करने से जुड़े सवाल पर मिश्रा ने कहा कि ये विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

वहीं इससे पहले अपने निवास पर हुई प्रेस ब्रीफिंग में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा मध्य प्रदेश में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की चिंता : गृह मंत्री

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन नहीं, चिंता शिविर हो रहा है। पार्टी को बचाने की चिंता है। कांग्रेस को राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की चिंता है। मिश्रा ने कहा कैसे कांग्रेस की खिसकती हुई जमीन को बचाया जाए इसकी चिंता का शिविर है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button