खेलताजा खबर

मिराज, शंटो के शतकों से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया

लाहौर। सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और नजमुल हसन शंटो (104) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 194 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान के 89 रन से हराकर सुपर फोर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा।

बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 334 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 44.3 ओवर में 245 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार शरीफुल इस्लाम ने तीन जबकि मिराज और हसन महमूद ने एक-एक विकेट लिए। अफगानिस्तान को सुपर फोर में पहुंचने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा।

अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने 74 गेंद में 75 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इब्राहिम ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (33) के साथ 78 रन की साझेदारी की। श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती मैच में हार के बाद टीम के लिए लगभग करो या मरो जैसे मुकाबले में मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। आखिरी ओवरों में कप्तान शकिब उल हसन (23 गेंद में नाबाद 32) और मुशफिकुर रहीम (15 गेंद में 25 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 334 तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button