
मध्य प्रदेश चोरी और लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। रंगनाथ थाना क्षेत्र के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े कट्टे की नोट पर लूट हुई है। बैंक से बदमाश करीब 15 से 17 किलो सोना लूट ले गए। पुलिस बैंक और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
बैंक के सेल्स ऑफिसर राहुल कोष्टा ने बताया कि कार्यालय सुबह 9:30 बजे खुलता है। कार्यालय खुलने के बाद लगभग 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। लगभग 10.30 बजे 4 से 5 नकाबपोश बदमाश अंदर आए और उनके हाथों में कट्टे थे। आते ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को धमकाया और शोर मचाने पर गोली मार देने की चेतावनी दी। कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की। मारपीट के बाद सहायक ब्रांच मैनेजर से युवकों ने चाबी छीनी और लॉकर में रखा सोना व नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए। करीब 15 से 17 किलो सोना चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
आरोपी कंपनी के कर्मचारी की भी एक बाइक ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक बाइकों से अलग-अलग दिशा में भागे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रंगनाथ नगर थाना सहित कोतवाली, माधव नगर, एनकेजे, कुठला थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। बैंक के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल, बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वारदात के समय दो लोग बाहर खड़े थे
बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाले 4 युवक अंदर थे। जबकि, दो लोग बाहर खड़े हुए थे। वहीं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों को एक दिन पहले भी आसपास देखा गया था, जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उन्होंने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: BJP मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर पर छत्तीसगढ़ में FIR, कांग्रेस ने मॉर्फ्ड वीडियो शेयर करने का लगाया आरोप