ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी ATS ने ISI जासूस को किया गिरफ्तार, रूस के मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में था तैनात

लखनऊ। यूपी ATS ने विदेश मंत्रालय में पदस्थ एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सिवाल नाम के इस स्टाफ कर्मचारी पर ISI के लिए काम करने का आरोप है। सत्येंद्र रूस के मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात था। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। वह 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट (IBSA) के पद पर तैनात था। यूपी एटीएस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार किया है।

सत्येंद्र ने कबूली जासूसी की बात

ISI के हैंडलर सत्येंद्र पर आरोप है कि वह भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टीट्यूट की महत्वपूर्ण और खुफिया जानकारियां बाहर भेज रहा था। ATS की पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूली है।

दो मोबाइल और अन्य सामान बरामद

एटीएस की टीम ने उसके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। यूपी एटीएस अभी उससे और पूछताछ कर रही है।

नहीं दे पाया सवालों के जवाब

यूपी एटीएस को कई जगह से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलरों की ओर से विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर भारतीय सेना से जुड़ी रणनीतिक और गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता है। सूचना के बाद यूपी एटीएस की टीम एक्टिव हुई और सतेंद्र सिवाल पर नजर रखना शुरू किया। जब खिलाफ पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ के लिए तलब किया गया। पूछताछ के दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम मामले में आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : अमेरिका-ब्रिटेन ने तीसरी बार यमन पर किया हमला, हूती विद्रोहियों के 36 ठिकानों को बनाया निशाना; कई देशों ने हमले में दिया साथ

संबंधित खबरें...

Back to top button