राष्ट्रीय

Budget Session 2023 : आज से संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी शुरुआत; आर्थिक सर्वे होगा पेश

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। वह दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। जहां देश की आर्थिक हालात का पता चलेगा। वहीं, 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा।

सत्र से पीएम मोदी करेंगे संबोधित

सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह सरकार की राय रखेंगे। वहीं, विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में संकेत दे दिए हैं कि सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है।

Adani, BBC डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां विदेशी एजेंसी द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिपोर्ट और बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। इसके साथ ही विपक्ष ने बेरोजगारी, महंगाई, चीन के साथ सीमा विवाद, अर्थव्यवस्था, सेंसरशिप सहित अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि इससे पहले सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान बैठक में  27 पार्टियों के 37 नेताओं ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी पार्टियों के विषयों को रखा।

6 अप्रैल तक चलेगा सत्र

संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।

सरकार ने मांगा विपक्ष से सहयोग

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र के दौरान आम बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है, हम सभी दलों का सहयोग चाहते हैं। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुद्दों पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा होती है और नियमों के अनुसार उन्हें लिया जाता है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button