ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Amrita Singh Birthday : 12 साल बड़े एक्टर विनोद खन्ना के प्यार में दीवानी थीं अमृता,परिवार के खातिर मां के कहने पर तोड़ा रिश्ता, फिर गुपचुप रचाई सैफ अली खान से शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह आज 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और आज भी उनके दिलों पर राज करती हैं। प्रोफेशनल लाइफ में तो अमृता ने कई ऊंचाइयां छुईं, लेकिन पर्सनल लाइफ हमेशा उनके लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरी साबित हुई। एक्ट्रेस ने 12 साल बड़े एक्टर से लेकर 12 साल छोटे एक्टर तक को डेट किया लेकिन, जिंदगी के सफर में वे आज भी अकेली हैं।

Amrita Singh FIrst Film

धर्मेंद्र की जिद पर रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम

9 फरवरी 1958 को अमृता सिंह का जन्म सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता शिविंदर सिंह विर्क एक आर्मी अफसर थे और उनकी मां रुखसाना मशहूर राजनेता थीं। अमृता कभी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, वो पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहती थीं, लेकिन धर्मेंद्र की जिद पर उन्हें फिल्मों में आना पड़ा। धर्मेंद्र उन दिनों अपने बेटे सनी को फिल्म बेताब से लॉन्च करना चाहते थे, जिसके लिए वो एक हीरोइन की तलाश में थे। एक दिन वो अचानक अमृता सिंह के दिल्ली स्थित घर आ गए और उन्हें फिल्म का ऑफर दे दिया। धर्मेंद्र की जिद पर उन्होंने फिल्म साइन कर ली।

Amrita Singh and Sunny Deol

सनी देओल से था एक्ट्रेस को अटूट प्यार

एक्ट्रेस की पहली फिल्म बेताब थी। इस फिल्म में सनी देओल उनके को-स्टार थे। दोनों शूटिंग के दौरान प्यार में पड़ गए। लेकिन, सनी देओल फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर चुके थे, हालांकि उन पर शादीशुदा एक्टर का ठप्पा न लगे, ऐसे में धर्मेंद्र ने उनकी शादी को राज रखा था। सनी जब फिल्म बेताब की शूटिंग के लिए भारत आए, तब भी उनकी पत्नी लंदन में ही रहती थीं। ऐसे में किसी को सनी देओल की शादी से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली थी।

कुछ समय बाद जब सनी देओल की शादी की कन्फर्म खबर आई, तो अमृता सिंह बुरी तरह टूट गईं। लेकिन, वो सनी से इस कदर प्यार करने लगी थीं कि उन्हें सनी के शादीशुदा होने पर भी कोई दिक्कत नहीं थीं। हालांकि, सब जानने के बाद अमृता की मां रुखसाना ने इस रिश्ते का विरोध किया और परिवार के दबाव पर अमृता, सनी से अलग हो गईं।

Amrita sinfh and ravi shahtri

क्रिकेटर रवि शास्त्री की शर्त की वजह से टूटा रिश्ता

सनी देओल से अलग होने के बाद खबरें आईं कि अमृता क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया और इनके बीच इश्क की चिंगारियां भड़क गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन शादी से पहले रवि शास्त्री ने अमृता के सामने शर्त रख दी। उन्होंने कहा वो शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी और हाउसवाइफ बनकर रहेंगी। अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी, इसलिए ये रिश्ता टूट गया।

Amrita Singh and Vinod Khanna

12 साल बड़े विनोद खन्ना के प्यार में पड़ी अमृता

अमृता सिंह की विनोद खन्ना से पहली मुलाकात फिल्म ‘बटवारा’ के सेट पर हुई। अपनी पहली मुलाकात के दौरान, अमृता विनोद खन्ना की दीवानी हो गईं। विनोद खन्ना अमृता से 12 साल बड़े थे। दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था, वह शादी भी करना चाहते थे। लेकिन, अमृता की मां को उसकी बेटी से उम्र में बड़े विनोद खन्ना से रिश्ता मंजूर नहीं था। इसी के साथ वो चाहती थीं कि उनकी बेटी एक मुस्लिम से शादी करे।

Amrita and Saif Ali Khan

12 साल छोटे सैफ अली खान को किया डेट

इसके बाद अमृता की 12 साल छोटे सैफ अली खान से मुलाकात हुई। उस वक्त सैफ ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था। वो केवल 21 साल के थे और अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक फोटोशूट के दौरान सैफ की मुलाकात अमृता से हुई और उन्हें दिल दे बैठे। इसके बाद अमृता ने सैफ को अपने घर डिनर पर इनवाइट किया और तीन दिन तक सैफ उनके साथ ही रहे।

Amrtia singh family

सैफ अली खान-अमृता ने की गुपचुप शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 महीने तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने घरवालों से छुपकर शादी कर ली। नवाब खानदान में शादी करने के लिए अमृता ने धर्म बदल लिया। शादी के तुरंत बाद अमृता सिंह ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। शादी के 4 साल बाद अमृता ने बेटी सारा अली खान को जन्म दिया, फिर उन्हें एक बेटा इब्राहिम अली खान हुआ।

13 साल की शादी के बाद तलाक हो गया। तलाक के लिए सैफ को अमृता को 5 करोड़ रुपए की एलुमनी देनी थी, लेकिन पैसों की कमी के चलते वो महज 2.5 करोड़ ही अदा कर पाए। इसके अलावा सैफ ने बेटे इब्राहिम के 18 साल तक होने तक अमृता को 1 लाख रुपए महीने का खर्च दिया था।

Amrita singh films

अमृता का करियर ग्राफ

अमृता ने अपनी फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी। बेताब, चमेली की शादी, मर्द, ये दिल्लगी, साहेब, खुदगर्ज, राजू बन गया जेंटलमैन, सूर्यवंशी, आइना, 2 स्टेट, हीरोपंती 2, शूटआउट एट लोखंडवाला, औरंगजेब जैसी कई हिट फिल्में दीं। आखिरी बार अमृता सिंह हीरोपंती 2 में नजर आई हैं।

ये भी पढ़ें – यामी के घर शादी के 3 साल बाद गूंजेगी किलकारी, ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बेबी बंप नजर आया, सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी

संबंधित खबरें...

Back to top button