ताजा खबरराष्ट्रीय

Kolkata Triple Murder : एक ही घर में नाबालिग और दो महिलाओं सहित तीन की लाशें बरामद, पुलिस को पतियों पर हत्या का संदेह

कोलकाता। तांगरा इलाके में बुधवार को एक ही परिवार की तीन महिलाओं के शव उनके घर से बरामद किए गए। मरने वालों में एक नाबालिग लड़की के अलावा दो महिलाएं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इनकी हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक महिलाओं के पतियों पर उनकी हत्या का शक है। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए खुद का एक्सीडेंट कराया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

जिस दिन हत्या उसी दिन हुआ पतियों का एक्सीडेंट

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत का कारण हत्या बताया गया था। रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों महिलाओं की नसें कटी हुई हैं और गर्दन पर घाव के गहरे निशान थे। नाबालिग की मौत जहर खाने से हुई थी। पुलिस का दावा है कि जिस दिन तीनों की लाश उनके घर से मिली, उसी दिन दोनों महिलाओं के पतियों की कार का एक्सीडेंट हुआ।

दोनों ने ही पुलिस को दी थी जानकारी

फिलहाल एक्सीडेंट में घायल दोनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एक्सिडेंट में घायल दोनों लोग मृत महिलाओं के पति प्रणय डे और प्रसून डे हैं। रिश्ते में दोनों भाई हैं। पुलिस को शक है कि दोनों भाइयों ने ही अपनी पत्नियों का मर्डर किया है। दोनों ने एक्सीडेंट होने से पहले महिलाओं की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी।

चमड़े का कारोबार करता था परिवार

दोनों भाइयों प्रणय और प्रसून ने पुलिस को बताया था कि परिवार पर भारी कर्ज था। इसी वजह से परिवार ने आत्महत्या की योजना बनाई थी और सभी ने नींद की गोलियों वाला दलिया खाया था।  पुलिस का कहना है कि डे परिवार का चमड़े का कारोबार है। परिवार आर्थिक तंगी के बावजूद आलीशान जिंदगी जी रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना टनल हादसा : तीसरे दिन भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 8 कर्मचारी अब भी फंसे, बचाव कार्य में आर्मी, NDRF और SDRF की टीमें जुटीं

संबंधित खबरें...

Back to top button