
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने मंगलवार को फिर से पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। आदेश में दमोह जिले के एसपी डीआर तेनीवार का तबादला कर दिया है। इन्हें ग्वालियर के 13 बटालियन में भेज दिया गया है। इनके स्थान पर राकेश कुमार सिंह को दमोह जिले का SP बनाया गया है।
धर्मांतरण और हत्या मामले में लिया एक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दमोह में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद एसपी का तबादला किया गया है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी की चौकी के बाहर हत्या हुई थी। इस कारण एसपी तेनीवार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे।
ये भी पढ़ें: MP Transfer : खरगोन ASP जितेंद्र सिंह पंवार बने अनूपपुर SP, आदेश जारी