भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, इन संभागों और जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पश्चिमी मप्र में तापमान में गिरावट रही तो पूर्वी मप्र में पारा उछला है। राजधानी भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद नदी और डैमों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।

ग्वालियर में घरों में भरा पानी

ग्वालियर जिले के भितरवार में भारी बारिश के चलते घरों में पानी भर गया। ग्राम पंचायत चीनोर में चारों ओर सड़कों पर पानी भर गया। घरों और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में भी पानी भर गया। वहीं, सिंध नदी उफान पर है। बड़गोर पुल के ऊपर पानी आ गया है। शिवपुरी-दतिया की ओर आवागमन बंद हो गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोले गए।

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज मड़ीखेड़ा डैम के 6 गेट खोले गए।

शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात

शिवपुरी में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई कॉलोनियों और घरों में पानी भर गया। जिसके बाद पुलिस और नगरीय प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। ओरछा में 25, ईशागढ़ में 23, चंदेरी में 19, लिधौरा में 18, मोहनगढ़ में 16, बदरवास में 15, शिवपुरी में 14, पिछोर में 13, करहल, अशोकनगर में 12, नरवर में 11, कोलारस, आरोन, खनियाधाना, बिरसा में 10, बामौरी, पृथ्वीपुर, कटंगी, सीहोरा, निवाड़ी में 9, वारासिवनी, मलाजखंड, पनागर, गुना में 8, मुंगावली, डबरा, डाही, अमरकंटक, जबलपुर, बैहर, बालाघाट, तिरोडी में 7 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही ग्वालियर एवं सागर संभाग के जिलों में तथा भिंड, सीहोर, देवास एवं बैतूल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

इन संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button