राष्ट्रीयव्यापार जगत

LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए से अधिक का इजाफा, अब इतनी होगी नई कीमत

नया महीना शुरू होने के साथ ही आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1 अप्रैल को बढ़े थे। उस दौरान कीमतों में 250 रुपए का इजाफा हुआ था।

नीले रंग के सिलेंडर की नई कीमत

तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। ये दाम 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाए गए हैं। दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली में अब 2355.50 रुपए हो गई है, जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी।

वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपए से बढ़कर 2455 रुपए हो गई है। मुंबई में 2205 रुपए की जगह 2307 रुपए अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपए की जगह 2508 रुपए हो गई हैं।

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपए है। इसके अलावा कोलकाता में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 976 रुपए, मुंबई में 949.50 रुपए और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपए है।

बिगड़ेगा रेस्टारेंट, हलवाइयों का भी बजट

कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं। ऐसे में 102.50 रुपए की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है। आगामी महीनों में शादियों के दौरान कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ईडी की बड़ी कार्रवाई : Xiaomi पर कसा शिकंजा, कंपनी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपए जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button