
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय टीम को चुना गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल होंगे।
कब शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
रवींद्र जडेजा टीम से बाहर अक्षर पटेल को मौका
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। बता दें कि जडेजा की घुटने की सर्जरी हुई है। वो एशिया कप में चोटिल हो गए थे। जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम पटरी से उतर गई थी और लगातार 2 मैच में हार के बाद एशिया कप से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें- Suresh Raina Retirement : अब नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा… क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कही ये बात
चार तेज गेंदबाजों को मिली जगह
बीसीसीआई ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इसमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं, इस टीम में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिन विभाग संभालेंगे। इसके साथ ही टीम इंडिया में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni ही होंगे IPL के 16वें सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान, CEO का ऐलान- माही ही संभालेंगे कमान
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।