खेलताजा खबरफुटबॉल

महिला विश्व कप : विलकिन्सन के गोल से न्यूजीलैंड ने नार्वे को 1-0 से हराया

ऑकलैंड/न्यूजीलैंड। हन्ना विलकिन्सन के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत न्यूजीलैंड फुटबॉल टीम ने यहां गुरुवार को महिला विश्व कप के पहले मैच में नार्वे को 1-0 से शिकस्त दी। महिला विश्व कप में यह न्यूजीलैंड की पहली जीत है। ईडन पार्क स्टेडियम में रिकॉर्ड 42,137 दर्शक मौजूद थे जो न्यूजीलैंड में फुटबॉल मैच के लिए रिकॉर्ड संख्या है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित थे। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इससे पहले आयोजित हुए पांच विश्व कप में हिस्सा लिया था, लेकिन कोई मैच नहीं जीता था। दोनों टीमें विश्व कप में केवल एक बार ही आमने सामने हुई हैं जिसमें नार्वे ने 1991 में सह मेजबान टीम को 4-0 से पराजित किया था।

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड पर जीत से अभियान शुरू किया

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्टार फुटबॉलर सैम केर की अनुपस्थिति के बावजूद गुरुवार को यहां आयरलैंड को 1-0 से हराकर महिला विश्व कप में जीत से अपना अभियान शुरू किया। स्टेफ कैटले ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल से अपनी टीम को जीत दिलाई। स्टेडियम में मैच देखने 75,784 दर्शक पहुंचे हुए थे, जबकि टूर्नामेंट की सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को अपनी शीर्ष स्कोरर केर की अनुपस्थिति से करारा झटका लगा था, जो चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पाएंगी। केर ग्रुप बी में टीम के नाईजीरिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button