
टोक्यो। कमर्शियल स्पेस की दौड़ में शामिल होने के जापान के प्रयासों पर पानी फिर गया। निजी कंपनी से ऑरबिट में पहुंचने वाला देश का पहला रॉकेट ‘कैरोस’ लॉन्च के तुरंत बाद फट गया। जापान की स्पेस वन कंपनी (Space One) ने एक रॉकेट लॉन्च किया, जिसमें उड़ान के 5 सेकेंड बाद ही ब्लास्ट हो गया।
बता दें कि भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रांत में प्रक्षेपण स्थल पर कैरोस रॉकेट ने उड़ान भरी, लेकिन महज 18-मीटर तक जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।
स्पेस वन कंपनी का प्रयास हुआ विफल
स्पेस वन कंपनी स्पेस में रॉकेट स्थापित करने वाली जापान की पहली प्राइवेट कंपनी बनने की कोशिश कर रही थी। 18-मीटर (59 फीट), चार चरणों वाला ठोस-ईंधन रॉकेट सुबह 11:01 बजे (0201 GMT) उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद फट गया, जिससे भारी धुआं, आग, रॉकेट के टुकड़े हो गए।
Japan Rocket Blast : जापान की स्पेस वन कंपनी के 'कैरोस' रॉकेट के उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद हुआ ब्लास्ट, लाइव टेलीकास्ट कर रहे हेलीकॉप्टर से कुछ ही दूरी पर फटा रॉकेट। कैमरे में कैद हुई #LIVE घटना, देखें #VIDEO #JapanRocketBlast #Fire #PeoplesUpdate pic.twitter.com/u6oPkHxfoC
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 13, 2024
इतिहास रचने वाला था कैरोस रॉकेट
बता दें कि कैरोस नाम का 59-फुट, का रॉकेट सेटेलाइट को स्थापित करके इतिहास रचने वाला था, क्योंकि यह उपलब्धि अभी तक एक जापानी निजी कंपनी द्वारा हासिल नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार, इस रॉकेट को एक सरकारी सेटेलाइट ले जा रहा था।
पिछले साल भी एक रॉकेट में हुआ था विस्फोट
न्यूज एजेंसी के अनुसार, रॉकेट में विस्फोट होने के बाद आसमान में धुआं और आग का मंजर दिखाई दिया। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। आग बुझाने के लिए उस स्थान पर पानी की बौछार की गई। किसी के घायल होने या अन्य क्षति की खबर अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में एक अन्य जापानी रॉकेट इंजन में आग लगने के लगभग 50 सेकंड के बाद विस्फोट हो गया था।
ये भी पढ़ें – People’s Update LIVE : चीन के हेबेई में एक रेस्टोरेंट में धमाके के बाद लगी आग, एक की मौत; 22 घायल
One Comment