ग्वालियरमध्य प्रदेश

उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी, खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले यात्री; सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

श्योपुर में उफनते नाले को पार करते समय एक यात्री बस पलट गई। हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही बस उफनते नाले में पलटी, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी के बीच लोग किसी तरह बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हुए है। वहीं कुछ के बहने की आशंका जताई गई है।

खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले यात्री

ये हादसा जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊंपचा गांव के पास हुआ। जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। शनिवार शाम करीब 5 बजे सबलगढ़ से विजयपुर जा रही बस ऊंपचा गांव के पास बने नाले को पार कर रही थी। इसी दौरान नाले में पानी के तज बहाव के कारण बस बहकर पटल गई। इस दौरान बस में 50 से 55 लोग सवार थे। जैसे ही बस नाले में पलटी।

इस दौरान बस में बैठे लोगों की जान हलक में अटक गई और चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और बस की खिड़कियों के शीशें तोड़कर बाहर निकले।

बस को पोकलेन से कराया सीधा

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। अच्छी बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई। कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुआ है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोकलेन बुलाकर बस को सीधा कराया। साथ ही घायल यात्रियों को विजयपुर के अस्पताल भेजा। बस में सवार ज्यादातर लोग राजस्थान के करौली जिले में स्थित कैलादेवी माता के मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे।

हादसे में ये लोग हुए घायल

बस पलटने से करीब 20 लोग घायल हो गए। 9 यात्रियों को ज्यादा चोट आई थीं। उन्हें एंबुलेंस से विजयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन लोगों को मामूली चोट लगी थी, उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया। हादसे में पूजा (22), फलबती (35) निवासी पलादपुरा, ज्योति (21) पति राजकुमार शर्मा निवासी सुनवाई, सोनिया (13) पिता सब्बीर, अनीता (40), सुनैना पिता मुकेश (4) निवासी गोपालपुर, कृष्णा पिता दौजा (19) शितुआपुरा अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें: यात्री बस नदी में गिरी : 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल; खंडवा से इंदौर जा रही थी बस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button