ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

मनोज मुंतशिर ने दी अनुराग कश्यप को खुली चुनौती, कहा-  तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं की Legacy दूषित कर पाओ…!

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों काफी विवादों में हैं। अब मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी ब्राह्मणों पर किए गए उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें खुली चुनौती दी है। अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको जानकारी कम है, तो अपने शब्दों पर लगाम लगाएं। दरअसल, ‘फुले’ फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। रिलीज में देरी और सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए बदलावों से नाराज होकर अनुराग कश्यप ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समाज और सेंसर बोर्ड पर कई सवाल उठाए थे। 

अनुराग तुम अपने शब्दों पर कंट्रोल करो- मनोज मुंतशिर

अपने वीडियो ने मनोज मुंतशिर ने कहा- आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है। अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर लीगेसी को दूषित कर पाओ। फिर भी तुमने ये इच्छा जाहिर कर दी है, तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं। तुम तय करो कि किस किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है।

इसके बाद मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आजाद, बाजीराव बल्लाड, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, रामधारी सिंह दिनकर, आदि शंकराचार्य, मंगल पांडे, अटल बिहारी वाजपेयी, तात्या टोपे, राजगुरु, परमवीर कैप्टन मनोज पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य, पंडित भीमसेन जोशी, संगीत सम्राट तानसेन, लता मंगेशकर, रानी लक्ष्मीबाई, महाकवि कालिदास, गोस्वामी तुलसीदास, तुम्हारे जैसे अनगिनत नफरती खत्म हो जाएगी, लेकिन हमारी गौरवशाली विरासत नहीं।’

अनुराग कश्यप को दी खुली चुनौती

मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए कहा कि बोलने से पहले सोच-समझकर बोलें। उन्होंने कहा कि अगर अनुराग अपने कहे हुए शब्दों का समर्थन नहीं कर सकते, तो उन्हें अपनी मर्यादा में रहना सीखना चाहिए और सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए। आगे मनोज ने कहा, ‘मैं आपको खुली चुनौती देता हूं, मैंने जो 21 नाम बताए हैं, उनमें से किसी एक को चुनिए, मैं उसकी तस्वीर आपको जरूर भेजूंगा। अगर आप अपने शब्दों पर टिक नहीं सकते, तो बेहतर होगा कि आप अपनी हद में रहना सीखें।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया जिस वजह से वो काफी विवादों में आ गए है। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे और तेजिंदर बग्गा ने भी डायरेक्टर पर निशाना साधा है। सतीश दुबे ने एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए कहा कि डायरेक्टर को पब्लिकली माफी मांगनी होगी। वहीं दूसरी तरफ तेजिंदर बग्गा ने भी उन पर कार्रवाई की मांग की है। बता दे कि अनुराग ने फुले फिल्म पर हो रही कंट्रोवर्सी के दौरान ब्राह्मण समुदाय को लेकर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था।…. 

संबंधित खबरें...

Back to top button