भोपालमध्य प्रदेश

होशंगाबाद का ‘नर्मदापुरम’ और बाबई का नाम ‘माखन नगर’ करने का नोटिफिकेशन जारी, CM शिवराज कल नर्मदा जयंती पर करेंगे औपचारिक घोषणा

भोपाल। होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं नर्मदापुरम जिले के बाबई कस्बे का नाम बदलकर प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर करने के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी घोषणा : इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी


नर्मदा जयंती पर औपचारिकता पूरी करेंगे सीएम

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल नर्मदा जयंती पर इन दोनों जगहों के नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने भी की मंजूरी दे दी है। इसी तरह केंद्र ने नर्मदापुरम जिले के बाबई कस्बे का नाम बदलकर प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर करने के लिए भी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम नाम करने की औपचारिकता पूरी करेंगे।


सीएम ने केंद्र सरकार को दिया था धन्यवाद

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया था। सीएम ने कहा, ‘होशंगाबाद को नर्मदापुरम और बाबई को माखन नगर करने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। जन आकांक्षाओं के अनुरुप इस सुखद निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

ट्विटर अकाउंट पर शेयर की तस्वीर

विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश नाम के ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर लिखा, नर्मदापुरम हो गया है होशंगाबाद का नाम, शासकीय आदेश जारी। नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री मां नर्मदा की पूजन, अर्चना एवं अभिषेक कर करेंगे औपचारिक घोषणा।

होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम

PRO जनसंपर्क होशंगाबाद के ट्विटर अकाउंट पर लिखा, होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम। सभी नर्मदापुरम वासियों के लिए खुशी की खबर हैं। होशंगाबाद का नाम अब नर्मदापुरम हो गया है। इस संबंध में सोमवार 7 फरवरी को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: हुंडई पाकिस्तान का कश्मीर पर विवादित ट्वीट, नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी- इस कारगुजारी पर माफी मांगे कंपनी

संबंधित खबरें...

Back to top button