अंतर्राष्ट्रीय

मारियुपोल में रूसी डेडलाइन खत्म, यू्क्रेनी सैनिकों ने हथियार डालने से किया इंकार; यूक्रेन ने किया चौंकाने वाला दावा

रूस और यूक्रेन जंग का आज 26वां दिन है। मारियुपोल शहर पर फाइनल कब्जे के लिए रूस की तरफ से दी गई सरेंडर की डेडलाइन खत्म हो गई है। वहीं यूक्रेन की ओर से साफ संकेत हैं कि, वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है। इस बीच यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी के कमांडर को मार गिराने का दावा किया है।

यूक्रेन का दावा- राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत इन 3 लोगों को मारना चाहता है रूस

यूक्रेन का दावा है कि रूसी वैगनर समूहों के लड़ाकों को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की समेत तीन लोगों को जान से मारने का काम सौंपा गया है। इसमें जेलेंस्की के साथ-साथ उनका दायां हाथ माने-जाने वाले Andriy Ermak, यूक्रेन के पीएम Denys Shmyhal का नाम शामिल है।

पोलैंड जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति- व्हाइट हाउस

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अन्य देशों के साथ बैठक करेंगे और सभी को संबोधित करेंगे कि, कैसे मानवीय संकट के समय अमेरिका अपने सहयोगियों की मदद कर रहा है।

रूस द्वारा दी गई डेडलाइन खत्म

रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने रविवार रात को मारियुपोल एडमिनिस्ट्रेशन को सरेंडर के लिए मॉस्को के समय के हिसाब से सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे) की डेडलाइन दी थी। हालांकि यूक्रेन ने सरेंडर के इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है।

यूक्रेन का दावा, मार गिराया अलगाववादी कमांडर

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, उसने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है।

सरेंडर करने का सवाल ही नहीं उठता : यूक्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की डिप्टी पीएम इरिना वेरेस्चुक ने कहा कि सरेंडर करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। किसी भी तरह सरेंडर या हथियार डालने जैसी कोई बातचीत नहीं हो सकती है। रूस को 8 पेज के लेटर पर टाइम खराब करने के बजाय मानवीय कॉरिडोर खोलना चाहिए।

राजधानी कीव के शॉपिंग सेंटर में भीषण आग, धधक रही लपटें

यूक्रेन की राजधानी कीव के एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है। आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती हैं, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है।

यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में मुहैया कराएगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को 70 हजार टन कोयला मुफ्त में देने का ऐलाना किया है।

ये भी पढ़ें- रूस ने बताया यूक्रेन का नया प्लान! UNICEF का दावा- 15 लाख यूक्रेनी बच्चों के बिकने का खतरा

संबंधित खबरें...

Back to top button