कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में कोरोना के एक्टिव केस 1.52 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत; संक्रमण दर 5.29%

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। तीन दिनों के बाद नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले तीन दिनों से 21 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई और 18,143 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 20,279
कुल मामले: 4,38,88,755
एक्टिव केस: 1,52,200
कुल रिकवरी: 4,32,10,522
कुल मौतें: 5,26,033
कुल वैक्सीनेशन: 2,01,99,33,453

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.34 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.46 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 5.29% है, जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.46% है।

कोरोना के बीते पांच दिनों के आंकड़े

24 जुलाई- 20,279
23 जुलाई- 21,411
22 जुलाई- 21,880
21 जुलाई- 21,566
20 जुलाई- 20,557

दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 5.04% हुई

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 24 घंटे में संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत से बढ़कर 5.04 प्रतिशत हो गई। इस दौरान 575 मरीज ठीक हुए। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 712 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में अभी 2,489 एक्टिव केस हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,336 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रचा इतिहास, 200 करोड़ डोज का आंकड़ा किया पार

क्यों बढ़ रहा है संक्रमण?

कोरोना का संक्रमण बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में अभी ओमिक्रॉन के BA.2, BA.2.38, BA.4 और BA.5 के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में 80 से 85% मामले BA.2 और BA.2.38 के हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button