
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने लोगों के बीच सांप्रदायिक भावना पैदा कर शांति भंग करने और देश को अस्थिर करने की ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) की साजिश को नाकाम करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत रविवार को पांच राज्यों में छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार में 14 स्थानों की तलाशी ली गई। जिसमें कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
5 राज्यों में NIA ने मारा छापा
NIA ने केरल के कन्नूर और मालप्पुरम जिलों, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, महाराष्ट्र के नासिक और कोल्हापुर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के कटिहार में छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक एनआईए आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ की गतिविधि के माध्यम से 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए एक सशस्त्र कैडर बनाने के पीएफआई और उसके शीर्ष नेतृत्व के प्रयासों को उजागर करने और विफल करने के लिए काम कर रहा है।
अधिकारी ने कहा कि पीएफआई समाज के कुछ वर्गों के खिलाफ लड़ाई छेड़कर अपने भारत विरोधी हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें हथियार प्रशिक्षण प्रदान करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि एजेंसी को संदेह है कि कई मध्य स्तर के पीएफआई सदस्य ‘प्रशिक्षक’ के रूप में काम कर रहे हैं, जो अपने अत्यधिक कट्टरपंथी कैडर के लिए विभिन्न राज्यों में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी साजिश को नाकाम करने के लिए एनआईए छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है।
National Investigation Agency (NIA) today conducted a series of raids and searches across five states on premises related to the Popular Front of India (PFI). A total of 14 locations in Kannur, Malappuram, Dakshin Kannada, Nashik, Kolhapur, Murshidabad and Katihar districts of…
— ANI (@ANI) August 13, 2023