इंदौर। शहर के विजय नगर के होटल WOW में पार्टी मनाने आए एडवोकेट की रेंज रोवर की डिक्की से 1 लाख रुपए चोरी हो गए। एडवोकेट ने कहा कि वह 15 मिनट पहले ही होटल में आया था। होटल के गार्ड को गाड़ी होटल के बाहर खड़ी करने से मना भी किया था। इसके बाद भी गार्ड ने गाड़ी होटल के बाहर पार्क कराई। चोरी के संदेह पर होटल के गार्ड और पार्किंग कर्मचारी को विजयनगर थाना पुलिस रात में ही थाने ले आई। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बड़े भाई ने होटल में रखी थी पार्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात उनके बड़े भाई ने दोस्तों के लिए होटल में पार्टी रखी थी। वीरेंद्र भी पार्टी में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ रेंज रोवर कार से होटल WOW पहुंचे। वीरेंद्र के मुताबिक, उन्होंने कार की चाबी देते हुए गार्ड से कहा था कि गाड़ी में जरूरी सामान है कार को बाहर न लगाएं। वीरेंद्र 15 मिनट बाद वापस लौटे तो गाड़ी होटल के बाहर पार्किंग में लगी हुई मिली। शक होने पर उन्होंने डिक्की खोकर देखा तो 1 लाख रुपए गायब थे। बता दें कि वीरेंद्र जायसवाल एलआईजी चौराहा स्थित रजिस्ट्री करने का काम करते हैं।
होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरी की सूचना मिलते ही विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने तुरंत मौके पर पुलिस को भेजा। संदेह के आधार पर गाड़ी पार्किंग करने वाले सुरेंद्र केवट और गार्ड धर्मेंद्र को पुलिस थाने ले आई। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन करने के बाद आगे की कार्रवाई करने को कह रही है।
ये भी पढ़े: MP पंचायत चुनाव: 6 दिसंबर को होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन, आज से काम शुरू