
ग्वालियर। शहर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सूर्या फैक्ट्री के दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास हुआ, जब सुबह करीब 5 बजे दोनों कर्मचारी बाइक से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रोज की तरह जा रहे थे मालनपुर ड्यूटी
हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों की पहचान भूपसिंह सिकरवार (50) और मुकेश अग्निहोत्री के रूप में हुई है। दोनों सूर्या फैक्ट्री में कार्यरत थे और रोज की तरह मालनपुर ड्यूटी जा रहे थे। आमतौर पर वे बस से यात्रा करते थे, लेकिन इस दिन किसी निजी काम की वजह से बाइक से निकलने का निर्णय लिया।
सड़क किनारे पड़ा था पिता का शव
पीछे से आ रहे फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों को जब दुर्घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मृतक भूपसिंह के बेटे विष्णु सिकरवार को जैसे ही खबर मिली वह मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक उसके पिता दम तोड़ चुके थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर महाराजपुरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जेएएच अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।