ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ बिल्कुल फालतू, कोई मतलब नहीं, दिल्ली में हुई भगदड़ पर लालू यादव का विवादित बयान; मचा सियासी घमासान

पटना। शनिवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर सियासत गरम हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय रेलवे को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने कुंभ को भी फालतू बताया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

हादसे के लिए रेलवे को बताया जिम्मेदार

लालू प्रसाद यादव ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। मैं पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। रेलवे प्रशासन की खराब व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भीड़ प्रबंधन में पूरी तरह असफल रही है रेलवे की लापरवाही के कारण इतने लोगों की जान चली गई, इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।

कुंभ पर दिया विवादित बयान

जब लालू प्रसाद यादव से कुंभ में स्नान करने और कुंभ में भीड़ के इंतजाम को लेकर सवाल किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है। कुंभ फालतू है। उनके इस बयान से विवाद बन गया है। कई राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान पर भी प्रतिक्रिया आ रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है।

जेडीयू के नेता ने साधा लालू पर निशाना

जेडीयू के नेता राजीव रंजन ने लालू प्रसाद को हादसे में राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। वहीं जेडीयू के नेता अरविंद निषाद ने लालू प्रसाद के बयान पर हमला करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद रेल मंत्री रहे तब भी हादसे में हजारों लोग की मौत हुई थी यह एक हादसा है इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। रेलवे के साथ हिंदूओं के सभ्यता और संस्कृति पर सवाल खड़ा करना अच्छी बात नहीं है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी रात करीब 9:30 बजे हुआ। महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 पर लोगों की काफी भीड़ थी। प्रयागराज के लिए जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रहीं थीं। इस कारण स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर-13 पर खड़े लोगों ने जब देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 और 15 पर ट्रेन आई है तो वे उधर दौड़ने लगे। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को सहायता मुहैया कराने में करीब 45 मिनट का वक्त लग गया।

किस राज्य के थे मृतक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 9 बिहार के, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का है।

संबंधित खबरें...

Back to top button