राष्ट्रीय

Monsoon Session 2022 : आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, पीएम मोदी बोले- सदन तीर्थक्षेत्र, जहां खुले मन से संवाद हो…

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान सरकार 32 बिल सूचीबद्ध करवाए हैं, इनमें से 24 नए बिल होंगे। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाहर का तापमान कम नहीं हो रहा है, सदन में गर्मी कम होगी या नहीं, देखेंगे। मोदी ने संसद को तीर्थ क्षेत्र की संज्ञा दी है।

पीएम मोदी बोले- जनता के मुद्दों को दें प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सदन संवाद का सशक्त माध्यम है, जहां खुले मन से संवाद हो। जरूरत पर वाद-विवाद हो, आलोचना हो। मगर, सांसद जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दें और इसी को लेकर काम करें।

पीएम नो कहा कि, इस बार का सदन का सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है और देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का मार्गदर्शन मिलेगा।

संसद में 35 बिल पेंडिंग

12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान सरकार 32 बिल सूचीबद्ध करवाए हैं, इनमें से 24 नए बिल होंगे। फिलहाल संसद में 35 बिल पेंडिंग हैं, जिनमें से आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं। चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- President Election 2022 : द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा में से कौन मारेगा बाजी? 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज; इस दिन आएगा रिजल्ट

4 बड़े मुद्दों को सदन में उठाएगा विपक्ष

सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार को महंगाई, अग्निपथ, ED-CBI के दुरुपयोग के मुद्दे पर घेरने के संकेत दिए हैं। विपक्ष ने इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की। इसके साथ ही सदन में असंसदीय शब्दों की सूची को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

इन चार मुद्दों पर हमलावर रहेगा विपक्ष

1. अग्निपथ योजना
2. बेरोजगारी
3. महंगाई
4. जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग

ये भी पढ़ें- Vice President Election : उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होगा चुनाव, उसी दिन जारी होंगे नतीजे

सर्वदलीय बैठक में 36 पार्टियों ने लिया हिस्सा

मानसून सत्र को देखते हुए रविवार यानी 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में 36 पार्टियों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने अग्निपथ, महंगाई, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग, बढ़ती बेरोजगारी, कश्मीरी पंडित, हेट स्पीच, चीनी घुसपैठ, देश के संघीय ढांचे पर हमले सहित 13 मुद्दों पर चर्चा की मांग की। ज्यादातर विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग की।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button