
गुजरात में साल 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर गुजरात में आम आदमी पार्टी काफी सक्रीय हो गई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्ट ने 2 अगस्त को 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 19 के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है।
किसे-कहां से मिला टिकट ?
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप द्वारा जारी की गई 9 उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है…
- राजू करपड़ा – चोटिला
- पीयूष परमार – मंगरोल (जूनागढ़)
- प्रकाशभाई ठेकेदार – चोर्यासी (सूरत)
- निमिषा – गोंडाल
- विक्रम सोरानी – वांकानेर
- करसनभाई करमुर – जामनगर नॉर्थ
- भरत वखला – देवगढ़ बरिया
- जे.जे. मेवाड़ा – असरवा
- विपुल सखिया – धोराजी
आप की पहली लिस्ट में इन नामों की घोषणा
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में इन नामों की घोषणा की। पार्टी के किसान नेता सागर रबारी बेचराजी (जिला मेहसाणा) से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा भीमाभाई चौधरी देवदार (निर्वाचन क्षेत्र बनासकांठा जिला) से, वशराम सगठिया राजकोट ग्रामीण से, शिवलाल बरसिया राजकोट दक्षिण से, जगमल वाला सोमनाथ से, अर्जुन राठवा छोटा उदयपुर से, रामधदुक कामरेज (सूरत) से, राजेंद्र सोलंकी बारडोली (सूरत) से, ओमप्रकाश तिवारी नरोदा (अहमदाबाद शहर) से और सुधीर वघानी गरियाधर से चुनाव लड़ेंगे।
2017 में BJP-कांग्रेस के बीच हुई थी कांटे की टक्कर
गुजरात में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उसके गढ़ में कुल 99 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने उस चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। कांग्रेस को इस चुनाव में 77 सीटें मिली थीं। पिछले 32 सालों में ये कांग्रेस द्वारा जीती गई सीटों की सबसे अधिक संख्या थी। बता दें कि इससे पहले 1985 के चुनाव में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थी।
#आम_आदमी_पार्टी ने इस साल होने वाले #गुजरात_विधानसभा_चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। #AAP #GujratElections @ArvindKejriwal @AamAadmiParty #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BlWlUQR8f8
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2022