
भोपाल – सरकारी नौकरी के दौरान ऐसे वाकये बिरले ही नजर आते हैं जब अफसर आम जनता के दिलों में अपनी गहरी जगह बना लें। कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील के अंतर्गत आने वाले नजीराबाद थाने में। यहां पदस्थ थाना प्रभारी भरत सिंह का तबादला जिले के ही बिलखिरिया थाने में हुआ तो उन्हें विदाई देने के लिए नजीराबाद के साथ-साथ आस-पास के गांवों से सैकड़ों लोग आ जुटे। इस दौरान लोगों ने ट्रांसफर किए गए थाना प्रभारी को सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाने के साथ-साथ फूल मालाओं से लाद दिया। इतना ही नहीं उनके विदाई कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों की तो आंखें नम हो गईं।

दुल्हन की तरह हुई विदाई
टीआई भरत की विदाई यादगार रहे इसलिए उनकी कार को भी फूलों से सजाया गया। इतना ही नहीं उनके नई पदस्थापना के लिए रवाना होने से पहले उन पर फूल बरसाए गए और लाउड स्पीकर पर देशभक्ति और विदाई के गीत भी बजाए गए। भरत ने कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए पुलिस और आम जनता की दूरी को खत्म किया था। गौरतलब है कि भोपाल जिले में हाल ही में देहात थाना के दो प्रभारियों का तबादला किया गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक नजीराबाद थाने के प्रभारी भरत सिंह को बिलखिरिया थाने का इंचार्ज और बिलखिरिया थाने के प्रभारी सुनील चतुर्वेदी को नजीराबाद का नया टीआई बनाया गया है।
#भोपाल: पहली बार किसी थाना प्रभारी की हुई ऐसी विदाई, सैंकड़ों लोग पहुंचे भोपाल के नजीराबाद थाने, हार-फूलों के साथ जिंदाबाद के नारे लगाकर टीआई #भरत_प्रताप_सिंह को सजी हुई कार में किया विदा#MPPolice #MPNews #PeoplesUpdate #BarathPratapSingh #Farewell @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/jJQwqs0lpW
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023