ताजा खबरमनोरंजन

अदनान सामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार, शेयर किया खास नोट, पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की। इस बार 139 लोगों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा, जिसमें 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री दिया जाएगा। शनिवार शाम को विजेताओं की सूची जारी होने के बाद, सिंगर अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर सभी को बधाई दी और बताया कि वह इस साल पद्म पुरस्कार समिति का हिस्सा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त 

सिंगर अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर पद्म पुरस्कार समिति में शामिल होने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि समिति के प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है और यह अनुभव उन्हें प्रेरणा देने वाला रहा। अदनान ने कहा, ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस प्रतिष्ठित समिति का हिस्सा बनाया। विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार विजेताओं की कहानियां सुनना और उनकी उपलब्धियों से प्रेरित होना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। ये उपलब्धियां भारत की अदम्य भावना का प्रतीक हैं।’

अदनान सामी ने विजेताओं को दी बधाई

अदनान सामी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को दिल से बधाई देता हूं। देश की सेवा करना और इस महान प्रक्रिया का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।’

हर साल गणतंत्र दिवस के  मौके पर होती है घोषणा 

पद्म पुरस्कार भारत के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मानों में से एक हैं, जो तीन श्रेणियों – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री में दिए जाते हैं। हर साल गणतंत्र दिवस पर इन पुरस्कारों की घोषणा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की जाती है। 

पद्म भूषण पुरस्कार सूची में कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं, जैसे अभिनेता अनंत नाग, जतिन गोस्वामी, नंदमुरी बालकृष्ण, एस अजित कुमार, फिल्म निर्माता शेखर कपूर और अभिनेत्री शोभना चंदन कुमार। इसके अलावा गजल गायक पंकज उधास को भी सम्मानित किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button