
एंटरटेनमेंट डेस्क। प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन बहुत जल्द एक बार फिरसे दर्शकों के सामने होगा। वेब सीरीज के मेकर्स ने इसके रिलीज से पहले पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने मशहूर किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दी है।
द फैमिली मैन- 3 का पोस्टर आया सामने
प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द फैमिली मैन 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी को बंदूकधारियों से घिरे हुए और अलर्ट मूड में दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, “सभी की नजरें हमारे द फैमिली मैन पर हैं। द फैमिली मैन का नया सीजन जल्द आ रहा है।”
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही पोस्टर सामने आया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने कमेंट किया, “गैंग वापस आ गया है!”
दूसरे यूजर ने लिखा, “श्रीकांत तिवारी और जेके इज बैक, अब आएगा मजा!”
एक मजेदार कमेंट में एक यूजर ने लिखा, “सर, 12वीं क्लास से लेकर ग्रेजुएशन भी पूरा हो गया है, अब तो रिलीज डेट बता दो और कितना इंतजार करूं!”
द फैमिली मैन- 3 की स्टार कास्ट
इस सीजन में पहले दो सीजन से जुड़े कई चर्चित चेहरे वापसी कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे। गुल पनाग भी पहले सीजन के बाद इस बार वापसी कर रही हैं। इसके अलावा तमिल स्टार संदीप किशन, जुगल हंसराज, श्रेय धनवंतरी और दर्शन कुमार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। साथ ही दलीप ताहिल, सीमा बिस्वास, विपिन शर्मा और हरमन सिंघा जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस सीजन का हिस्सा हैं।
रिलीज डेट को लेकर अब भी सस्पेंस
हालांकि फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक मेकर्स ने रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि यह सीजन 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है।
पिछले सीजन के अंत में जो क्लिफहैंगर छोड़ा गया था, उसके मुताबिक तीसरा सीजन नॉर्थ ईस्ट भारत और चीन के साइबर वारफेयर पर आधारित हो सकता है।