
भोपाल। मप्र स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। मंगलवार को राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग के तबादले का आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने 4 चिकित्सकों इधर से उधर किया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र ने आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: MP में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर: सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां की नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट
इस प्रकार है नवीन पदस्थापना
- डॉ. शिरीष रघुवंशी प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला हरदा की प्रभारी मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धार में नवीन पदस्थापना की गई।
- डॉ. जितेंद्र चौधरी प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला धार की जिला चिकित्सालय धार में अस्थिरोग विशेषज्ञ के पद पर नवीन पदस्थापना की गई।
- डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय शिवपुरी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गुना का प्रभार दिया गया।
- डॉ. भूपेंद्र शर्मा चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय मुरैना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर, जिला इंदौर का प्रभार सौंपा गया।