इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था युवक, पत्नी ने इतना किया परेशान कि कर ली आत्महत्या; मौके से सुसाइड नोट मिला

हेमंत नागले, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले 33 वर्षीय एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जब यह जानकारी लगी तो मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए उकसाने पर अपनी पत्नी, अपनी सास और साले पर आरोप लगाया है। बता दें कि मृतक सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था और लंबे समय से इंदौर कलेक्टर कार्यालय में अस्थाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था। लेकिन, शादी के डेढ़ साल बाद तक पत्नी उसे रुपए के लिए परेशान कर रही थी। जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया। वहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

जांच अधिकारी उमाशंकर यादव ने बताया कि मृतक का नाम रुपेश गौहर निवासी एरोड्रम थाना क्षेत्र बताया जा रहा है। जो कि लंबे समय से इंदौर कलेक्टर कार्यालय में अस्थाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था। मृतक सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा था और डेढ़ साल पूर्व ही उसका विवाह रोहणी नामक युवती से हुआ था। शादी के कई समय बाद तक पत्नी उसे रुपयों के लिए परेशान कर रही थी। कुछ दिन ससुराल में रहकर वह अपने मायके चले जाती थी, जिससे मृतक काफी परेशान रहता था।

वहीं, परिवार की मानें तो रोहिणी और रुपेश की शादी होने के बाद दोनों ही कम समय एक साथ रहा करते थे। जिस कारण से मृतक रुपेश काफी परेशान रहा करता था। जानकारी के अनुसार, पत्नी उसे रुपयों के लिए परेशान करती थी और हमेशा रुपेश इस बात से डरता था कि यदि पत्नी ने किसी प्रकार का उस पर कोई केस कर दिया तो आने वाले समय में उसकी पुलिस की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। जिस कारण उसने अपनी जीवन को खत्म करना ही उचित समझा।

पति रुपेश को था ये डर…

परिवार वालों ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह भी बताया कि रूपेश आने वाले समय में सब इंस्पेक्टर पद की तैयारी कर रहा था और यदि पत्नी द्वारा किसी प्रकार का उस पर कोई पुलिस केस कर दिया जाता तो आने वाले समय में उसकी नौकरी में खतरा रहता। सब इंस्पेक्टर के लिए रुपेश लंबे समय से तैयारी कर रहा था और वर्ष 2024 में आने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उसने फॉर्म भी दाखिल कर दिया था लेकिन पत्नी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- खरगोन सब-रजिस्ट्रार आत्महत्या अपडेट : राइफल में मिले 5 जिंदा कारतूस, डायरी का एक पेज भी फटा मिला; खुद को मार ली थी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button