ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

School Timing Change : बढ़ती गर्मी के बीच छात्रों को राहत, भोपाल में बदली स्कूलों की टाइमिंग, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लासेस

- 41.2 डिग्री तक पहुंचा तापमान, विद्यार्थियों की सेहत को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जिससे आमजन के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।

भोपाल जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त और केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई अब दोपहर 12 बजे के बाद नहीं कराई जाएगी। यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

तत्काल प्रभाव से लागू होगा आदेश

भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया कि जिले में तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्म हवाएं चल रही हैं। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 8वीं तक के छात्रों की कक्षाएं दोपहर 12:00 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और सभी स्कूलों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुना और रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में लू की स्थिति भी बनी रही। बुधवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया। IMD के मुताबिक धार जिले में दिन और रात दोनों समय गर्मी का असर रहेगा। वहीं अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और लू के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

10 अप्रैल तक लू का असर

मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल तक रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला जैसे जिलों में लू का असर रहेगा। लेकिन 11 और 12 अप्रैल को मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है, जिसके कारण गर्मी का प्रभाव बढ़ा है। हालांकि, 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है। कुछ क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों को शामिल किया गया है।

गर्मी के बीच इन जिलों में हुई बारिश

मंगलवार को मध्यप्रदेश में गर्मी के साथ बारिश का भी अनुभव हुआ। छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जबकि बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी मौसम ने करवट ली। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम और नर्मदापुरम में 43.2 डिग्री, धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लू की स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें। खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पीते रहें। साथ ही, किसानों से भी कहा गया है कि वे अपनी फसल की देखभाल में सतर्क रहें, क्योंकि लू और तेज गर्मी फसलों पर प्रतिकूल असर डाल सकती है। 

संबंधित खबरें...

Back to top button