
उज्जैन। लोकमान्य तिलक स्कूल में चल रहे टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का सांसद अनिल फिरोजिया ने अवलोकन करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उज्जैन का नाम करें रोशन : सांसद
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 से 31 मई तक लोकमान्य तिलक स्कूल में ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के 50 से अधिक खिलाड़ी भाग लेकर खेल के गुरु सीख रहे हैं।
सोमवार शाम को सांसद अनिल फिरोजिया ने शिविर का अवलोकन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में मिल रही सुविधाओं का लाभ लेते हुए अच्छा प्रदर्शन करें और उज्जैन का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। इस मौके पर खेल अधिकारी ओपी हारोड, कोच सतीश मेहता और पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी राजेश शर्मा मौजूद थे।
#उज्जैन : #लोकमान्य_तिलक_स्कूल में चल रहे #टेबल_टेनिस प्रशिक्षण शिविर का सांसद #अनिल_फिरोजिया ने अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।@bjpanilfirojiya #Ujjain #LokmanyaTilakSchool #Sports #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/73z9diiqsM
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 9, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : कपास खली बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 लाख से अधिक का नुकसान