ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : गणेश विसर्जन में हादसा, एक युवक और नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव

सागर/देवरीकलां। मध्य प्रदेश के सागर जिले में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक और एक नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों युवक महाराजपुर के रहने वाले थे और कल रात डूमर गांव में बने तालाब में गणेश विसर्जन करने गए थे। विसर्जन करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में डूब गए। बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

गणेश विसर्जन के लिए तालाब गए थे दोनों

दरअसल, ये घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास हुई जब गांव के लोग गणेश विसर्जन के लिए तालाब गए थे। इस दौरान महाराजपुर के रहने वाले अभिलाष (25) और अन्नू उर्फ लक्ष्मीकांत (16) तालाब के गहरे पानी में डूब गए। विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में जा गिरे और डूबने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी तब लगी जब दोनों गणेश विसर्जन के लिए आए लोगों के साथ नहीं दिखे। तब लोगों ने अपने स्तर पर दोनों की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद महाराजपुर पुलिस को सूचित किया गया।

अंधेरे के कारण रात में नहीं हुआ रेस्क्यू

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की रात में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की। लेकिन अंधेरा होने से कोई पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह दोनों को खोजने के लिए सागर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों का रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला। पंचनामे की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजा गया। पुलिस ने मर्ग के कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button