ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : जंगल सफारी में तीन दिनों में 17 हिरणों की मौत, कारण अज्ञात

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी और चिड़ियाघर में अज्ञात कारणों से 17 हिरणों की मौत हो गई। कम से कम चार सींग वाले इन हिरणों को चौसिंगा कहा जाता है। वन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एकाएक हुई इन मौतों का कारण पता लगाने के लिए मृत जानवरों के विसरा के नमूने यूपी के बरेली में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजे गए हैं। राज्य के प्रभारी पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एम मर्सी बेला ने बताया कि 29 नवंबर से चिड़ियाघर के बाड़े में बंद 24 में से 17 की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। एहतियात के तौर पर बाकी बचे हुए चौसिंगा को निगरानी में रखा गया है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

मिजोरम में 3 दिसंबर को नहीं होगी वोटों की गिनती, अब इस दिन आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। सभी 5 राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग मतगणना की तैयारी कर रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 3 दिसंबर को राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतगणना होनी थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के चुनावी राज्य में मतगणना की तारीख बदलने का फैसला किया है। अब मणिपुर में मतगणना 3 दिसंबर को नहीं बल्कि सोमवार 4 दिसंबर को होगी। मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, “आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से कई निवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने का अनुरोध किया गया है।” चुनाव आयोग ने कहा कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार के दिन का विशेष महत्व है। इसलिए अब यहां 4 दिसंबर दिन सोमवार को मतगणना होगी।

सभी पार्टियां एकमत नजर आई

बता दें कि मतदान से पहले ही मिजोरम में मतगणना की तारीख बदलने की मांग हो रही थी। इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत नजर आई थीं। मांग करने वाले सियासी दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए। इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे। चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।

रतलाम में एक युवक ने थाने के सामने काटा खुद का गला, मौत, सामने आया घटना का VIDEO

रतलाम। मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पुलिस थाने के सामने ही खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। वहीं अब इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक अपना ही गला काटता नजर आ रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताल पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान असम में डिब्रूगढ़ निवासी जोसफ उर्फ जॉन के रूप में हुई है। जोसफ मंगलवार को तीन साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में आलोट स्टेशन पर उतर गया। यहां से वह ताल थाने पहुंचा। थाने में उसने आरक्षक से असम जाने के बारे में पूछताछ की थी। इसके कुछ ही देर बाद ढाबे के सामने धारदार हथियार से खुद का गला काट लिया है, जो कि थाने के सामने है। फिलहाल मृतक के परिवार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। देखें वीडियो…

यूट्यूब का बयान – डीपफेक हमारे हित में नहीं, सभी स्थानीय कानूनों का पालन करती है कंपनी

मुंबई। यूट्यूब ने कहा है कि डीपफेक वीडियो कंपनी के हित में नहीं हैं, क्योंकि कोई भी उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से नहीं जुड़ेगा जो फर्जी समाचार या गलत सूचना देने की छूट देते हैं। इंडिया के यूट्यूब डायरेक्टर ईशान जॉन चटर्जी ने कहा कि कंपनी सभी स्थानीय कानूनों का पालन करती है और उभरते हुए मुद्दों पर सरकार के साथ है। उन्होंने कहा, ”मैं यह दोहराना चाहता हूं कि आमतौर पर गलत सूचना और एआई के जरिए बने डीपफेक हमारे हित में बिल्कुल भी नहीं है।” चटर्जी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उस टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अक्टूबर 2022 में लागू हुए नए आईटी नियमों के अनुसार अपनी उपयोग की शर्तों को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं। यूट्यूब के एक अन्य निदेशक टिमोथी काट्ज ने कहा कि कंपनी ऐसे कंटेंट को हटा देती है, जो नीति का पालन नहीं करती है। इसके साथ ही कंपनी वित्तीय मामलों या चुनाव से जुड़े केवल विश्वसनीय सोर्स से ही वीडियो देखने की सिफारिश करती है।

ओडिशा में पारादीप बंदरगाह पर कार्गो शिप से 220 करोड़ की कोकीन बरामद

भुवनेश्वर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज से 220 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की गई है। गुरुवार रात पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर खड़े जहाज पर 22 संदिग्ध पैकेट थे। क्रेन ऑपरेटर ने इसमें विस्फोटक होने की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पोर्ट अथॉरिटी के अफसरों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने जांच की तो इन बैग्स में कोकीन मिली। एमवी डेबी नामक इस कार्गो शिप ने मिस्र से अपनी यात्रा शुरू की और इंडोनेशिया के ग्रेसिक बंदरगाह से होते हुए यहां पहुंचा था। जानकारी के अनुसार जहाज को यहां से स्टील प्लेट्स लेकर डेनमार्क रवाना होना था। राज्य के सीमा शुल्क आयुक्त माधब चंद्र मिश्रा ने बताया कि जब्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 220 करोड़ रुपए है।’ उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जहाज के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button