
जयपुर। जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को गलता कुंड में नहाने के लिए छलांग लगाने वाले दो चचरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। ADCP (उत्तर) हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मूल रूप से सवाईमाधोपुर निवासी सोनी कोली (20 और राहुल कोली (23) ने आज नहाने के लिए गलता कुंड में छलांग लगाई थी। कुंड में गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई कानोता में मीणा पालड़ी में रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें…
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस और कार की टक्कर, 6 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के भक्कर जिले में कार और बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। बचाव सेवा के मुताबिक, दुर्घटना जिले के मनकेरा इलाके में झांग रोड पर रविवार शाम को उस समय हुई, जब विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहन क्रॉसिंग से गुजरते समय आपस में टकरा गए। बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि एक महिला घायल हुई है।
नोएडा में अनियंत्रित कार खंभे से टकराई, दो भाइयों समेत 3 की मौत
नोएडा। नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे लगे एक खंभे से टकरा गई। इस हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस को एक कार के एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक खंभे से टकरा जाने की सोमवार सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो सगे भाई हैं और उनकी पहचान ईशान (18), आर्यन (21) के रूप में की गई है और तीसरे मृतक की पहचान विनय के रूप में हुई है।