
तेहरान/तेल अवीव। इजराइल ने करीब 25 दिन बाद ईरान के हमलों के जवाब में पलटवार किया है। इजराइल ने ईरान की मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान पर हमला किया जा रहा है। उस समय ईरान ने इजराइल पर 200 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने 2 बजकर 15 मिनट (इजराइल के समय के मुताबिक) पर हमला शुरू किया। हमले 5 बजे तक जारी रहे। इजराइल ने 3 घंटे में ईरान के 20 ठिकाने पर हमले किए। इजराइल डिफेंस फोर्स ने 2 बजकर 30 मिनट (स्थानीय समय) पर ईरान पर हमले की जानकारी दी थी।
ऑपरेशन को दिया ‘पछतावे के दिन’ नाम
ईरान पर एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल ने कहा है कि उनका आज का हमारा हमला पूरा हो चुका है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर और अधिक हमले नहीं किए गए तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। IDF ने बताया कि, फाइटर जेट और स्पाई जेट की मदद से 1,600 किमी दूर हमला हुआ। कई चरणों में ये हमले हुए। जिसके बाद उनके विमान सुरक्षित वापस लौट आए। इस ऑपरेशन को ‘पछतावे के दिन’ नाम दिया गया।
ये हमले ईरान के सैन्य ठिकाने, एयर डिफेंस साइट और बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों पर किए गए। 1 अक्टूबर और 14 अप्रैल को इजराइल पर हमले के लिए इन्हीं जगहों का इस्तेमाल किया गया था।
हमले के बाद तीन देशों में एयरस्पेस बंद
IDF के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में कहा, ईरान और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में हमें भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे। हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। हवाई हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
ईरान, इजराइल और इराक ने एयरस्पेस बंद किए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने शनिवार 11 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। वहीं इजराइली अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11 बजे (भारतीय समय) तक इजराइल के एयरस्पेस बंद रहेंगे। इराकी अधिकारियों ने दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समय) तक हवाई क्षेत्र के बंद रहने की जानकारी दी है।
सीरिया पर भी किया हमला
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने देर रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य स्थलों पर हमला किया। ये हमले उसी समय हुए जब ईरान पर हमले शुरू किए गए।
ये भी पढ़ें- Israel VS Iran Conflict : ईरान के खिलाफ इजराइली हमले की योजना लीक, ‘फाइव आइज’ तक ही सीमित थे खुफिया दस्तावेज